Home » उत्तरकाशी » जानलेवा साबित हो सकती है उत्तरकाशी जल संस्थान की लापरवाही।

जानलेवा साबित हो सकती है उत्तरकाशी जल संस्थान की लापरवाही।

523 Views

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग उत्तरकाशी ताम्बाखानी के पास कई दिनों से जल संस्थान की पाइपलाइन बदहाल स्थिति में पड़ी है जहां देश-विदेश से चार धाम यात्रा पर यात्री उत्तरकाशी पहुंच रहे हैं वहीं जिला प्रशासन और धामी सरकार की यात्रा व्यवस्था पर जल संस्थान उत्तरकाशी पलीता लगाने में मे खूब मेहरबान है अफसोस इस बात का है कि इस राह से जनपद के आला अधिकारी दिन रात गुजरते हैं लेकिन इस टूटी पाइप लाइन का संज्ञान किसी ने लेने की जरूरत नही समझी,इससे स्पष्ट होता है कि जनपद के आला अधिकारी जनता के प्रति कितने संजीदा है।
तामाखनी उत्तरकाशी में टूटी पाइप लाइन कभी भी किसी दुपहिया वाहन या राहगीरी के लिये जानलेवा साबित हो सकती है क्या संबंधित विभाग से संज्ञान लेकर कार्रवाई करेगा या इसी तरह गूंगे,बेहरे,और अंधे बने रहेंगे।
जल संस्थान विभाग उत्तरकाशी ने जिद्दी कलम को आज इस टूटी पाइप लाइन को ठीक करने का आश्वासन दिया है आखिर देखते हैं क्या जल संस्थान के अधिकारी वास्तव में कर्तव्य निष्ठ है या जनता को आश्वासन का झुनझुना पकड़ाते रहेंगे।

ziddikalam
Author: ziddikalam

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This