उत्तरकाशी
पहाड़ की शांत वादी भी अब दबंगो से अछूती नही रह गईं है क्यूंकि डुंडा देवीधार से 1किलोमीटर सेममुखेम मोटर मार्ग पर अपनी जीविका यापन करने के लिये राकेश चौहान नामक व्यक्ति के द्वारा एक छोटा सा रेस्टोरेंट चला रहें है सोशल मीडिया पर हो रहें वायरल विडिओ तथा सूत्रों के अनुसार मिल रही जानकारी से ज्ञात हुआ है कि 31जुलाई को कुछ दबंगो ने उपरोक्त होटल मे खाना खाने के बाद बिल माँगने पर होटल मे होटल के साथ मारपीट की तथा कुछ देर बाद दबंगो ने होटल मालिक पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे होटल मालिक को गंभीर चोट लग गईं है लेकिन दबँग शासन प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था को ठेंगा दिखाकर अपनी मौज मस्ती मे आजादी की जिंदगी ज़ी रहें जो पुलिस प्रशासन पर प्रश्न चिन्ह खड़ा होना लाजमी है हलांकि डुंडा पुलिस चौकी से सबइंस्पेक्टर प्रकाश राणा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दबंगो के खिलाफ डुंडा कोतवाली भारतीय न्याय संहिता (BNS) की 115,117,324 तथा 353 की आदि धाराओं मे मुकदमा दाखिल हो गया है लेकिन पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर हऱ जन मानस सवाल खड़ा करता नजर आ रहा है क्यूंकि जंहा 31जुलाई को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का परिणाम घोषित हो रहा था तो पुलिस प्रशासन का सुरक्षा के नाम पर बड़े-बड़े दावो की उपरोक्त घटना ने पोल खोल कर रख दी।
उपरोक्त धटना के बाद धनारी क्षेत्र मे युवाओ के बीच भारी रोष व्याप्त है।
