Home » उत्तराखंड » उत्तरकाशी चिन्यालीसौड तहसील के महरगॉव /चमियारी रोड पर एक बड़ा हादसा कार दुर्घटनामें एक महिला की मौत

उत्तरकाशी चिन्यालीसौड तहसील के महरगॉव /चमियारी रोड पर एक बड़ा हादसा कार दुर्घटनामें एक महिला की मौत

518 Views

आज दिनांक 06.06.2025 को समय करीब 13.40 बजे चमियारी रोड पर ग्राम मरगांव के पास एक वाहन दुर्घटना ग्रस्त हुआ है इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स के घटना स्थल ग्राम महरगांव के पास (राजस्व क्षेत्र जसपुर तह0 चिन्यालीसौड) पंहुचा तो ज्ञात हुआ कि वाहन सख्यां UK09-B-6960 एसप्रेसो कार सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे गिर कर दुर्घटना ग्रस्त हो गयी है। जिसमें चालक सहित कुल 07 व्यक्ति (दो महिला व चार बच्चे) सवार थे। जिसमे से एक महिला की मौके पर मृत्यु हो गयी है व अन्य गम्भीर घायल है जिनको 108 के माध्यम से सीएचसी चिन्यालीसौड लाया गया। पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन गमरी पीपलखण्डा से बादूं पुजारगांव डुण्डा जा रहा था । मृतक व घायलों का विवरण निम्नवत है।

मृतक का नाम- श्रीमती वन्दना देवी पत्नी श्री मंगल मोहन मिश्रा निवासी ग्राम गमरी तह0 चिन्यालीसौड जनपद उत्तरकाशी उम्र-30 वर्ष

घायलों का विवरणः –
1- श्री मनीष पुत्र श्री सुरेश प्रसाद निवासी ग्राम पुजारगांव पट्टी भण्डारस्यू तह0 डुण्डां जनपद उत्तरकाशी उम्र-28 वर्ष (चालक)
2- श्रीमती कविता देवी पत्नी श्री गणेश मिश्रा निवासी ग्राम गमरी तह0 चिन्यालीसौड जनपद उत्तरकाशी उम्र-29 वर्ष
3- कु0 नन्दनी पुत्री श्री मंगल मोहन निवासी ग्राम गमरी उपरोक्त उम्र-08 वर्ष
4- दिव्यम पुत्र श्री मंगल मोहन निवासी ग्राम गमरी उपरोक्त उम्र-06 वर्ष
5- देवान्श पुत्र श्री गणेश मिश्रा निवासी ग्राम गमरी उपरोक्त उम्र-04 वर्ष
6- दीपक पुत्र श्री गणेश मिश्रा निवासी ग्राम गमरी उपरोक्त उम्र-08 वर्ष

ziddikalam
Author: ziddikalam

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This