500 Views
आज प्रातः जोशियाडा में एक महिला ने भागीरथी नदी में छलँगा लगाकर जान दे दी है
लगभग प्रातः 8ः45 बजे जोशियाडा टैक्सी स्टेशन के समीप एक महिला ने भागीरथी नदी में छलांग लगाने की सूचना प्राप्त होने पर जनपद आपातकालीन परिचालन केन्द्र, उत्तरकाशी द्वारा तत्काल पुलिस तथा एस0डी0आर0एफ0, आपदा प्रबन्धन मास्टर ट्रेनर एवं क्यू0आर0टी0 टीम, को त्वरित कार्यवाही हेतु मय उपकरणों सहित घटना स्थल के लिये रवाना किया गया।
उक्त टीम मौके पर पहुंच कर उक्त महिला का सर्च अभियान स्थानीय लोगों के साथ किया गया, समय लगभग 09ः15 बजे उक्त महिला को झील से निकाला गया। एस0डी0आर0एफ0 द्वारा महिला को घटना स्थल पर सी0पी0आर0 दिया गया।
तत्पश्चात महिला को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां पर चिकित्सक द्वारा उक्त महिला को मृत घोषित किया गया।
\
