राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी द्वारा 8 मार्च को उत्तरकाशी के मुख्यालय में स्थित न्यायालय तथा सिविल जज न्यायालय पुरोला व बड़कोट उत्तरकाशी में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालय में लंबित वह न्यायालय में अब तक न पहुंचे दोनों प्रकार के विवादों का निस्तारण किया जा सकता है न्यायालय में लंबित वाद निपटाये जा जा सकते हैं जैसे फौजदारी सामान्यवाद, 138 एन आई एक्ट के वाद,वैवाहिकवाद,श्रम विवाद से संबंधित सभी मामले मोटर दुर्घटना प्रतिकरवाद, बैंक वसूली बिजली पानी संबंधित विवाद अन्य दीवानी वाद, सेवा संबंधी मामले राजू शुरुआत जून जिला न्यायालय में लंबित हैं भूमि अधिग्रहण से संबंधित मामले एक लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है यह लोक अदालत सुबह 10 बजे से साय 5 बजे चलेगी
