Home » उत्तरकाशी » नए साल व 31st के जश्न में शराब पीकर सड़क पर फर्राटा भरने वालों की खैर नहीं है।

नए साल व 31st के जश्न में शराब पीकर सड़क पर फर्राटा भरने वालों की खैर नहीं है।

128 Views

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी सरिता डोबाल द्वारा इस बाबत सभी CO’s, SO’s व प्रभारियों को अलर्ट पर रखा गया है। उनके द्वारा सभी प्रभारियों को न्यू ईयर से ठीक पहले अलर्ट रहते हुये शराब व नशीले पदार्थो का सेवन कर अनावश्यक न्यूसेंस व ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले आराजक तत्वों, संदिग्ध गतिविधि तथा व्यक्तियों की लगातार निगरानी तथा चैकिंग के निर्देश दिये गये हैं।
उत्तरकाशी पुलिस आम
उत्तरकाशी पुलिस आम जनमानस से अपील करती है कि 31st और नववर्ष का जश्न के हर्षोल्लाष व शालीनता से मनाएं, ओवरस्पीड एवं शराब पीकर वाहन न चलाएं, नशे का सेवन कर अनावश्यक उपद्रव व हुडदुंग न मचायें। न्यू ईयर के मौके पर उत्तरकाशी पुलिस अलर्ट है। शराब पीकर वाहन चलाने, ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों, अराजक, शरारती तत्वों व संदिग्ध व्यक्ति/गतिविधियों की लगातार निगरानी की जा रही है।
इसी क्रम कल 26.12.2024 की सांय को उत्तरकाशी पुलिस द्वारा जनपद उत्तरकाशी में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया, एल्कोमीटर के साथ वाहन चालकों की चैकिंग की गयी, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 41 वाहन चालकों के खिलाफ एमवी एक्ट में चालानी कार्रवाई की गयी, जिसमें ओवर स्पीड में वाहन चलाने पर 22 चालान जबकि नशे की हालत में वाहन चलाने पर 1 व्यक्ति को 185 MV एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया तथा 13 लोगों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालानी कार्रवाई की गयी।* चैकिंग के दौरान

ziddikalam
Author: ziddikalam

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This

Recent Post

प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए हर्षिल-मुखवा क्षेत्र के साथ ही समूचा उत्तराखंड पूरी तरह से तैयार, प्रधानमंत्री के हर्षिल-मुखवा क्षेत्र में आगमन से उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को पंख लगेंगे।