Home » उत्तरकाशी » उत्तरकाशी के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने पदभार ग्रहण किया ।

उत्तरकाशी के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने पदभार ग्रहण किया ।

339 Views

उत्तरकाशी के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने श्रीवास्तव ने पदभार ग्रहण करते ही पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर दिये जरुरी दिशा-निर्देश

जनपद उत्तरकाशी जनपद उत्तरकाशी में पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी के स्थानांतरण के बाद नवनियुक्त पुलिस अमित श्रीवास्तव ने नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया पुलिस अधीक्षक ने पुलिस की कमान संभालने के उपरांत पुलिस अधिकारियों की मीटिंग ली गयी, जिसमें उनके द्वारा पुलिस अधिकारियों से जनपद में कानून, सुरक्षा एवं पुलिस व्यवस्था का फीडबैक लिया गया, तत्पश्चात उनके द्वारा सभी अधिकारियों को टीम भावना से कार्य करने के निर्देश देते हुये बताया गया कि पुलिस फोर्स एक अनुशासित बल है, हम सभी को अनुशासन के दायरे में रहते हुये अपनी ड्यूटी को निभाना है, हमें अपने कर्तव्य व दायित्वों का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी से करना है, यदि किसी थाना क्षेत्र में कोई घटना घटित होती है, तो उसकी सूचना सर्वसम्बन्धित को तत्काल देने, थाने पर आने वाले पीड़ितों की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर दर्ज करने, आमजन से सभ्य व्यवहार करने के साथ ही अन्य जरुरी दिशा-निर्देश दिये गये

ziddikalam
Author: ziddikalam

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This

Recent Post

प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए हर्षिल-मुखवा क्षेत्र के साथ ही समूचा उत्तराखंड पूरी तरह से तैयार, प्रधानमंत्री के हर्षिल-मुखवा क्षेत्र में आगमन से उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को पंख लगेंगे।