155 Views
जिद्दी कलम संवाददाता
उत्तरकाशी–संयुक्त हिंदू संगठनों की अगुवाई में कल 6 सितंबर 2024 को दिन- शुक्रवार को प्रातः 10:00 बजे से स्थान- श्रीदेवी सुमन मंच हनुमान चौक उत्तरकाशी से अवैध मीट मांस बूचड़खानों व अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही न किये जाने पर हिन्दू संगठनों में भारी आक्रोश है।
जिले के समस्त हिंदू संगठनों व्यापार मंडल नें मिलकर शासन–प्रशासन की घोर लापरवाही से परेशान होकर हिन्दू आक्रोश रैली का आयोजन किया गया है।
आक्रोश रैली में राष्ट्रीय श्रीराम सेना दल, राष्ट्रीय हिंदू संघ, भारतीय गौ क्रांति मंच, हिंदू युवा वाहिनी, गंगा विश्व शांति धाम नें आक्रोश रैली में सम्मिलित होने की बात कही
