638 Views
उत्तरकाशी के इंद्रावती गाड़ और भागीरथी नदी के संगम में एक अज्ञात व्यक्ति को बहते हुए देखा गया । जब बह तो कुछ दूर तक तैर कर बचने का प्रयास करता रहा लेकिन नदी के तेज में बह गया ।
उधर जिला आपदा परिचालन केंद्र उत्तरकाशी से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि इंद्रावती गाड के पास एक व्यक्ति जोशियाडा द्वारा नदी में छलांग लगाना बताया जा रहा है। उक्त स्थान पर पुलिस, एसडीआरएफ, के द्वारा भागीरथी नदी में मातली तक खोजबीन की गई है जिसमें कोई पता नहीं लगा है अभी रात्रि होने के कारण प्रातः पुनः खोजबीन किया जाएगा। घटना मंगलवार देर सायं की है
