Home » उत्तरकाशी » कूड़े की समस्या से परेशान जोसियाड़ा के व्यापारी

कूड़े की समस्या से परेशान जोसियाड़ा के व्यापारी

116 Views

कूड़े की समस्या से परेशान जोसियाड़ा के व्यापारी

खाना पूर्ति करता है नगर पालिका कूड़े की गाड़ी भेज कर

अधिकारियों की चमचागिरी में लगा है नगरपालि प्रशासन
जोसियाड़ा और लदाड़ी पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आता है लेकिन यहां मात्र एक नगर पालिका का हिस्सा है क्योंकि यहां पर निवास करने वाले लोग या यहां पर व्यापार करने वाले व्यापारियों को नगर पालिका के तरफ से कोई भी सुख सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जाती है इसका अनुमान आप इस बात से लगा सकते हैं कि यहां पर नगर पालिका की कूड़े की गाड़ी कूड़ा निस्तारण के लिए जहां नगर पालिका लाखों रुपए का खर्च करता है और कूड़े की गाड़ी का ब्रेक बाजार से लेकर विकास भवन लगता है क्योंकि आपको अवगत करा दें कि विकास भवन में अधिकारी आवास है और अधिकारी लोग वहां पर रहते हैं यह इसे स्पष्ट होता है कि नगर पालिका प्रशासन अधिकारियों की चर्चा गिरी में या आओ भगत में लगा रहता है आम जनता या आम व्यापारी से इनका कोई मतलब नहीं है जोसियाड़ा में व्यापार करने वाले व्यापारी कूड़े की समस्या से काफी दिनों से परेशान है और आज जोसियाड़ा के व्यापारियों ने कूड़े की गाड़ियों को जबरन रोककर या जाने की कोशिश की की आखिर कौन है जो आपको जो जोसियाड़ा के व्यापारियों का कूड़ा उठाने के लिए मना करता है जोसियाड़ा एक नगर पालिका क्षेत्र होने के बावजूद भी यहां पर कोई स्टेट लाइट नहीं है संपूर्ण बाजार ज्ञानसू टैक्सी स्टैंड से लेकर लदाड़ी तक पूर्ण रूप से अंधेरा रहता है आए दिन उपरोक्त क्षेत्र में कोई बड़ी घटना हो जाए तो इसकी जिम्मेदारी क्या नगर पालिका प्रशासन या जिला प्रशासन लेगा यह अपने आप में एक प्रश्न चिन्ह है
विगत 5 साल में नगर पालिका के तरफ से लड़ादी व जोसियाड़ा क्षेत्र में कोई सोलर लाइट या स्टेट लाइट की व्यवस्था नहीं की गई अगर नगरपालिका की तरफ से इस तरह की कोई व्यवस्था की गई तो वहां धरातल पर क्यों नही
आखिरकार आज जोसियाड़ा के व्यापारियों ने नगर पालिका की कूड़े की गाड़ी को रोककर या जाता दिया कि अब नहीं सहेंगे यहां मेरा अधिकार है मुझे मेरा मौलिक अधिकार दो और आखिरकार व्यापारियों के अनुसार नगर पालिका के तरफ से या आश्वासन दिया गया कि हर दिन जोसियाड़ा में नगर पालिका कूड़े की गाड़ी आएगी लेकिन देखना यह है कि क्या यह एक मात्र आश्वासन है या धरातल पर वास्तविकता कुछ और है

है

 

 

ziddikalam
Author: ziddikalam

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This

Recent Post

प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए हर्षिल-मुखवा क्षेत्र के साथ ही समूचा उत्तराखंड पूरी तरह से तैयार, प्रधानमंत्री के हर्षिल-मुखवा क्षेत्र में आगमन से उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को पंख लगेंगे।