527 Views
उत्तरकाशी मां गंगा की उत्सव डोली आज मुखवा (मुखीमठ) से सुरक्षा व्यवस्था के बीच डोल-नगाड़ों के साथ हजारों श्रद्धालुओं के साथ “हर-हर गंगे, जय माँ गंगे” के जयकारों के साथ गंगोत्री धाम के लिए प्रस्थान कर चुकी है, मां गंगा का रात्रि विश्राम आज भैरवघाटी स्थित भैरव मंदिर में होगा, कल प्रातः मां गंगा जी की उत्सव डोली गंगोत्री धाम के लिए प्रस्थान करते हुए अक्षय तृतीया को विधिविधान से माँ गंगा के कपाट श्रद्धालुओं व दर्शनार्थियों के लिए अगले छः माह के लिये खुल जाएंगे
