899 Views
उत्तरकाशी श्रम विभाग में श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन के नाम पर खुली लूट प्रशासन मूकदर्शक उत्तरकाशी श्रम विभाग में श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन के नाम पर जनता से खुलेआम ₹600 की वसूली की जा रही है लेकिन जिले का प्रशासन को इस बात की भनक तक नहीं है कि किस तरह से दूर-दूर गांव से लोग श्रम विभाग मे नये श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए आ रहे हैं ताकि सरकार की जो सुविधाएं हैं वह श्रम कार्ड के माध्यम से उनको मिल सके लेकिन शायद उनको क्या पता था कि वह जो सुविधा के लिए श्रम विभाग जा रहे हैं श्रम विभाग उनका का ही शोषण करेगा देखिए जिद्दी कलम की खास रिपोर्ट
