Home » उत्तरकाशी » उत्तरकाशी यातायात पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान शराब पीकर गाड़ी चलाने पर तीन लोग गिरफ्तार 32 का काटे चालान

उत्तरकाशी यातायात पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान शराब पीकर गाड़ी चलाने पर तीन लोग गिरफ्तार 32 का काटे चालान

57 Views

सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने व आमजन में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिये पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा लगातार सड़क सुरक्षा कार्यक्रम कर लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा साथ ही रूटीन वाहन चैकिंग कर यातायात नियमों का उलंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। आज 28.02.2024 को निरीक्षक यातायात, श्री राजेंद्र नाथ के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा उत्तरकाशी जिला मुख्यालय के आस पास वाहन चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों का उलंघन करने वाले चालकों के विरुद्ध MV Act के अंतर्गत कार्रवाई की गयी। इस दौरान पुलिस द्वारा 32 वाहनों के चालान किये गये, जबकि शराब पीकर वाहन चलाने पर 3 चालकों को गिरफ्तार किया गया।

ziddikalam
Author: ziddikalam

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This

Recent Post

प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए हर्षिल-मुखवा क्षेत्र के साथ ही समूचा उत्तराखंड पूरी तरह से तैयार, प्रधानमंत्री के हर्षिल-मुखवा क्षेत्र में आगमन से उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को पंख लगेंगे।