आज, उत्तरकाशी जनपद के हृदय में स्थित डुंडा के प्रिय शिखरों में श्रद्धा की ध्वनि गूंज रही थी, क्योंकि शुभ सिद्धपीठ माँ रेणुका और अन्य दिव्य देवीयों ने पांच-दिनीय विकास मेले के उद्घाटन समारोह में अपनी कृपा बरसाई। इस समारोह में उपस्थित महान व्यक्तित्वों में से एक थे माननीय गंगोत्री विधायक श्री सुरेश चौहान और भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री महिला मोर्चा दीप्ति रावत भारद्वाज।
मेले की शुरुआत विद्यालयी छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुई, जिसके बाद दिव्य देवीयों ने अपनी अद्भुत नृत्य का प्रस्तुतिकरण किया, जिसमें ढोल दमाऊ की धुनों ने गुंजाया। समारोह में विशेष अतिथि दीप्ति रावत भारद्वाज ने मोदी सरकार की उपलब्धियों की सराहना की, जबकि विधायक सुरेश चौहान ने मेले को बड़हाट कु थौलू की तरह शानदार बनाने का आश्वासन दिया। समारोह का मंच संचालन पदम दत्त जोशी ने किया ।
