अभी अभी रात्रि 10:41 बजे पर एम0डी0टी0 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि पडियार चौक ग्राम चिलोट के पास एक ट्रक दुर्घटना ग्रस्त हुआ है।
सूचना पर थाना धरासू पुलिस टीम व चौकी बनचौरा पुलीस टीम तत्काल घटना स्थल हेतु रवावा हुई। घटना स्थल पर वाहन संख्या-UK-10 CA-8881 डम्पर सडक से लगभग 100 मीटर नीचे खाई में गिर गया था। मौके पर रैस्क्यू कार्य प्रारम्भ किया गया जिसमें पुलिस व स्थानीय लोगो की मदद से उक्त वाहन में सवार 02 व्यक्ति का रैस्क्यू कर सडक तक लाया गया। जिसको उपचार हेतु सीएचसी चिन्यालीसौड लाया गया। । घायल तेजेन्द्र पंवार उपरोक्त को बाद प्राथमिक उपचार के हायर सैन्टर रैफर किया गया तथा समान्य घायल मनीष उपरोक्त का उपचार सीएचसी चिन्यालीसौड में चल रहा है। वाहन उपरोक्त चिन्यालीसौड से रेत लेकर ग्राम चिलोट जा रहा था। दोनो घायलो के परिजन साथ है। अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।
दुर्घटना में घायलो का विवरण-
1- मनीष पुत्र चन्दन सिंह निवासी ग्राम दडमाली पो0 कटखेत तहसील कण्डीसौड जिला टिहरी गढवाल उम्र 29 वर्ष (चालक), सामान्य घायल
2- तजेन्द्र पंवार पुत्र शुरवीर सिंह निवासी ग्राम सुरी पो0 तराकोट तहसील चिन्यालीसौड जिला उत्तरकाशी उम्र 23 वर्ष (हेल्पर) गम्भीर घायल (हायर सैन्टर रैफर)
सूचना पर थाना धरासू पुलिस टीम व चौकी बनचौरा पुलीस टीम तत्काल घटना स्थल हेतु रवावा हुई।
