Home » उत्तरकाशी » अखंड ज्योति यात्रा का शुभारंभ गंगोत्री से पटना पाटलिपुत्र तक पहुंचेगी।

अखंड ज्योति यात्रा का शुभारंभ गंगोत्री से पटना पाटलिपुत्र तक पहुंचेगी।

444 Views

अखंड ज्योति यात्रा 1700 किलोमीटरकी ददूरी तय करेगी अखंड ज्योति यात्रा।
गंगा राष्ट्रीय नदी घोषित हो – रावल हरीश सेमवाल(गंगोत्री धाम)
सनातनी गंगा फाउंडेशन के तत्वाधान में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष 21फरवरी 2025 में सनातन गंगा फाउंडेशन के तत्वाधान अखंड ज्योति रथ यात्रा श्री गंगोत्री धाम से अखंड ज्योति यात्रा का शुभारंभ की गई जो विभिन्न पड़ाव से होते हुए जैसे ऋषिकेश,हरिद्वार,कानपुर प्रयागराज,वाराणसी आदि होते हुए गंगा मैया के स्थान पटना के पाटलिपुत्र तक जाएगी।
गंगोत्री के रावल हरीश सेमवाल का कहना है कि इस यात्रा के माध्यम से हमारी सरकार से तीन मांगे है कि गंगा सभ्यता को शैक्षणिक पाठ्यक्रम में सम्मिलित करें और गंगा नदी राष्ट्रीय नदी घोषित हो तथा हम गंगा निर्माण धाम की अपेक्षा रखते हैं ।
अखंड ज्योति यात्रा को काशी विश्वनाथ से नगर पालिका अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौहान ने शुभकामनाएं देते हुए है झंडी दिखाकर आगे की रवाना की।
नगर पालिका अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौहान का कहना है कि गंगा हिंदू की आस्था का केंद्र है और आज देश-विदेश में उत्तरकाशी की पहचान गंगा और यमुना के ही वजह से है तथा हम सभी लोगों को गंगा के स्वच्छ रखने में अपना पूर्ण सहयोग करना चाहिए तथा गंगा जी में किसी प्रकार का कोई कूड़ा करकट नहीं डालना चाहिए।

=

ziddikalam
Author: ziddikalam

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This