Home » उत्तरकाशी » मौसम ने बदली करवट गंगोत्री हर्षिल,मुखवा क्षेत्र में हो रही बर्फबारी मानो प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में प्रकृति ने भी संभाली कमान।

मौसम ने बदली करवट गंगोत्री हर्षिल,मुखवा क्षेत्र में हो रही बर्फबारी मानो प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में प्रकृति ने भी संभाली कमान।

373 Views

उत्तरकाशी: जिले में देर रात से मौसम ने अपनी करवट बदल ली जिले के उच्च हिमालय क्षेत्र में कई दिनों बाद एक बार फिर बर्फबारी का मौसम भी देखने को मिल रहा है जिले के उच्च हिमालय क्षेत्र में देर रात से बर्फबारी हो रही, मां यमुना के शीतकालीन प्रवास खरसाली गांव स्थित यमुना मंदिर और गंगोत्री धाम व मां गंगा का शीतकालीन प्रवास , हर्षिल घाटी से देर रात से खूब बर्फबारी हो रही, जैसे सर्व विदित है कि 27 फ़रवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखवा में आ रहे हैं जिसमें प्रशासन की तैयारी भी लगभग पूर्ण हो चुकी है तो इसको संयोग समझे या यू कहीं की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तरकाशी मां गंगा की मायके मुखवा गांव के आगमन पर प्रकृति ने भी उनके स्वागत के लिए अपनी छठा बिखेर दी है प्रकृति ने संपूर्ण मुखवा हर्षिल गंगोत्री आदि क्षेत्रों प्रकृति ने बर्फ का श्रंगार कर प्रधानमंत्री के स्वागत के इंतजार में बैठी है।
प्रधानमंत्री का कार्यक्रम प्रस्तावित होने पर उत्तराखंड का शासन प्रशासन तत्काल हरकत में आते हुए प्रधानमंत्री के फोटो खोल के अनुसार संपूर्ण तैयारी पुरी कर ली गई है जिला प्रशासन ने दिन रात एक करके मुखवा गांव की तस्वीर ही बदल डाली प्रधानमंत्री के आगमन से मुखवा गांव के लोग बड़े उत्साहित भी हैं और इस उत्साह पर प्रकृति ने आज चार चांद ओर लगा दिए मुखवा गांव में बर्फ की सफेद चादर ने मां गंगा के मंदिर के दृश्या को अद्भुत और अलौकिक बना दिया
वही सेलानी भी बर्फ बारी का भी आनंद ले रहे है तथा अभी भी बर्फ बारी जारी है।

ziddikalam
Author: ziddikalam

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This

Recent Post

प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए हर्षिल-मुखवा क्षेत्र के साथ ही समूचा उत्तराखंड पूरी तरह से तैयार, प्रधानमंत्री के हर्षिल-मुखवा क्षेत्र में आगमन से उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को पंख लगेंगे।