Home » उत्तरकाशी » वार्ड न 08 के सभासद हुई एक्टिव जोशियाडा और मेनरा में चौक हुई नाली में करवाई सफाई।

वार्ड न 08 के सभासद हुई एक्टिव जोशियाडा और मेनरा में चौक हुई नाली में करवाई सफाई।

563 Views

वार्ड न 08 के सभासद हुई एक्टिव
जोशियाडा और मनेरा में चौक हुई नाली में करवाई सफाई।
वार्ड नंबर 08 की सभासद सुनीता नेगी ने कार्यभार संभालते ही एक्टिव मोड में आ गई है जोशियाडा तथा मनेरा में काफी समय से नालियां बंद पड़ी हुई थी जिसको उन्होंने प्राथमिकता के तौर पर सफाई करवा कर या संदेश दिया है कि हम जनता के सेवा के लिए चुने गए हैं और हम अपना कर्तव्या पूर्ण रूप से निभायेंगे।
ज्ञात हो कि जोशियाडा बाजार में काफी समय से नालियां बंद पड़ी हुई जिससे जोशियाडा व्यापारियों को काफी दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा था अधिकांश भवन स्वामियों के द्वारा सीवरेज तक नालियों मे डाला जाता है और नालियों के माध्यम से सीधे गंगा मे निकासी की जाती है।   वैसे तो बाड़ाहाट नगर पालिका की स्थिति बहुत दयनीय है चारो तरफ गंदगी का आलम पसरा हुआ है लेकिन वर्तमान मे नगरपालिका बोर्ड मे अधिकांश युवाओ के आ जाने से लोगो की उम्मीद जगी है।
अब देखना होगा कि नव निर्वाचित बाड़ाहाट नगरपालिका  जनता की उम्मीदों पर खरा उतरता है या भाई भतीजा वाद की तर्ज पर आगे चलता है।

ziddikalam
Author: ziddikalam

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This

Recent Post

प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए हर्षिल-मुखवा क्षेत्र के साथ ही समूचा उत्तराखंड पूरी तरह से तैयार, प्रधानमंत्री के हर्षिल-मुखवा क्षेत्र में आगमन से उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को पंख लगेंगे।