वार्ड न 08 के सभासद हुई एक्टिव
जोशियाडा और मनेरा में चौक हुई नाली में करवाई सफाई।
वार्ड नंबर 08 की सभासद सुनीता नेगी ने कार्यभार संभालते ही एक्टिव मोड में आ गई है जोशियाडा तथा मनेरा में काफी समय से नालियां बंद पड़ी हुई थी जिसको उन्होंने प्राथमिकता के तौर पर सफाई करवा कर या संदेश दिया है कि हम जनता के सेवा के लिए चुने गए हैं और हम अपना कर्तव्या पूर्ण रूप से निभायेंगे।
ज्ञात हो कि जोशियाडा बाजार में काफी समय से नालियां बंद पड़ी हुई जिससे जोशियाडा व्यापारियों को काफी दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा था अधिकांश भवन स्वामियों के द्वारा सीवरेज तक नालियों मे डाला जाता है और नालियों के माध्यम से सीधे गंगा मे निकासी की जाती है। वैसे तो बाड़ाहाट नगर पालिका की स्थिति बहुत दयनीय है चारो तरफ गंदगी का आलम पसरा हुआ है लेकिन वर्तमान मे नगरपालिका बोर्ड मे अधिकांश युवाओ के आ जाने से लोगो की उम्मीद जगी है।
अब देखना होगा कि नव निर्वाचित बाड़ाहाट नगरपालिका जनता की उम्मीदों पर खरा उतरता है या भाई भतीजा वाद की तर्ज पर आगे चलता है।


