उत्तरकाशी जनपद के मुख्यालय में शाम 5:00 बजे से हो रही लगातार बारिश से जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट द्वारा सभी अधिकारियों व विभागों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए है और वरुणावत की स्थिति पर निरंतर नजर रखने को कहा गया है। जिला मुख्यालय व आस-पास के क्षेत्रों में तेज बारिश होने के बाद अभी स्थिति सामान्य है।
अपर जिलाधिकारी द्वारा आपातकालीन परिचालन केंद्र में उपस्थित रहते हुए उपजिलाधिकारी भटवाड़ी, उपजिलाधकारी डूंडा के साथ लगातार उक्त घटनाक्रम की निगरानी की जा रही है। एसडीआरएफ, पुलिस द्वारा लगातार प्रभावित क्षेत्र पर नजर रख जरूरत पड़ने पर लोगों को सतर्क किया जा रहा है। एनडीआरएफ को भी अलर्ट पर रखा गया है।
वरुणावत की स्थिति पर निरंतर नजर रखने को कहा गया है। जिला मुख्यालय व आस-पास के क्षेत्रों में तेज बारिश होने के बाद अभी स्थिति सामान्य है।
गोफियारा के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र मे स्थिति सामान्य है यहां निवासरत लोगो को पहले से सतर्क कर अन्यत्र सुरक्षित स्थानों पर रहने की हिदायत दी गई थी। प्रभावितों के लिए धर्मशालाओं में भी रहने की व्यवस्था की गई है।
जिला प्रशासन के द्वारा आगाह किया गया है कि कोई भी व्यक्ति कृपया सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से भ्रामक और जन जीवन व लोक शांति पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाली सूचनाएं प्रसारित न करें। किसी भी घटना की पुष्टि नियंत्रण कक्ष से की जा सकती है।
