केंद्रीय मंत्री वीके सिंह से मिली भाजपा नेत्री डॉ सुश्री स्वराज विद्वान
दिल्ली। राष्ट्रीय मंत्री भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा डॉ सुश्री स्वराज विद्वान गत गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय राज्यमंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग जनरल (सेनि) डॉ विजय कुमार सिंह से शिष्टाचार भेंट की। एवं उन्होंने यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 134 स्थित सिलक्यारा टनल में नवयुगा कंपनी द्वारा निर्माणाधीन सुरंग से जुड़े विषयों पर विस्तृत चर्चा कर माननीय राज्यमंत्री को एक पत्र प्रेषित किया। बता दें कि गत 12 नवंबर 2023 को टनल हादसे में 41 मजदूर फंस गये थे, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद 18वें दिन सकुशल बाहर निकाला गया, जिसमें केंद्र एवं राज्य सरकार की खूब प्रशंसा की गयी। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह भी घटनास्थल पर लगातार डटे रहे, और वह वहां कि सभी प्रकार की स्थितियों से भी वाकिफ हैं। इस सिलसिले में स्वराज विद्वान ने कहा की अब पुनः नवयुगा कंपनी कार्य करने जा रही हैं, तों सबसे पहले सरकार के पास उन सभी श्रमिकों का डाटा उपलब्ध होना चाहिए जो वहां पर कार्य कर रहे हैं, एवं सभी श्रमिकों को टनल के अंदर सुरक्षात्मक उपकरण दिए जिए, ताकि भविष्य में ऐसी अनहोनी दुबारा न हों, वहीं स्थानीय पुलिस एवं जिला प्रशासन कों टनल से जुड़े कार्य के देखरेख हेतु दिशा निर्देश दिए जाएं। एवं इस क्षेत्र के आराध्य बौखनाग देवता के मंदिर का निर्माण सुरंग के मुहाने छोर के ऊपर जल्दी किया जाए, मंदिर निर्माण कों लेकर यह बातें घटनास्थल पर उतराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एवं केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने भी कहीं थीं। भाजपा नेत्री स्वराज विद्वान ने बताया कि इन सभी मांगों को लेकर वीके सिंह जी से सकारात्मक मुलाकात हुई हैं, उन्होंने इन सब मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है। स्वराज विद्वान क्षेत्र की समस्याओं को लेकर अक्सर केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करतीं रहतीं हैं, वह कहतीं हैं, अपने क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को हल करना मेरी पहली प्राथमिकता रहतीं हैं, सिलक्यारा टनल हादसे के दौरान भी स्वराज विद्वान लगातार वहीं डटी रहीं।
