Home » उत्तराखंड » मकर संक्रांति के पर्व पर मणिकर्णिका घाट पर लगाई हजारों श्रद्धालू ने आस्था की डुबकी। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में उमड़ा देव डालियों व श्रद्धालू का हुजूम पुलिस प्रशासन की सुरक्षा वयवस्था नाकाफी गंगोत्री फिजिकल एकेडमी के छात्र पहना रहे है व्यवस्थाओं को अमलीजामा।

मकर संक्रांति के पर्व पर मणिकर्णिका घाट पर लगाई हजारों श्रद्धालू ने आस्था की डुबकी। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में उमड़ा देव डालियों व श्रद्धालू का हुजूम पुलिस प्रशासन की सुरक्षा वयवस्था नाकाफी गंगोत्री फिजिकल एकेडमी के छात्र पहना रहे है व्यवस्थाओं को अमलीजामा।

102 Views

जिद्दी कलम
उत्तरकाशी
चैन सिंह असवाल(संपादक)
मकर संक्रांति के पावन पर्व पर उत्तरकाशी मणिकर्णिका घाट पर हजारों श्रद्धालू ने आस्था की डुबकी लगाई है। ब्रह्म मुहूर्त में ही दूर दराज से आये लोगों ने मणिकर्णिका घाट पर माँ गंगा के पवित्र जल में देव डोलियों के साथ पवित्र स्नान किया तत्पश्चात देवो के देव महादेव के स्थान श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर में दर्शन करने पहुचें लेकिन श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर में इस बार सुरक्षा का आलम कुछ बदला बदला दिखा श्रद्धालु को नियंत्रित और सुरक्षित दर्शन के लिए पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था न के बराबर दिखी जिससे पुलिस प्रशासन पर सवाल उठना भी लाजमी है मन्दिर परिसर ना तो कोई पुलिस पुरुष कांस्टेबल और ना महिला कांस्टेबल नजर आई
बल्कि तिलोथ गंगोत्री फिजिकल एकेडमी के छात्र श्रद्धालु को व्यवस्थित और नियंत्रित कर रहे थे लेकिन सवाल उठता है कि किस आधार पर तिलोथ गंगोत्री फिजिकल एकेडमी के छात्र यहाँ पर जहाँ पर पुलिस का होना था तो वहां पर क्यों तिलोथ गंगोत्री फिजिकल एकेडमी के छात्र अपना योगदान दे रहे थे?

ziddikalam
Author: ziddikalam

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This

Recent Post

मकर संक्रांति के पर्व पर मणिकर्णिका घाट पर लगाई हजारों श्रद्धालू ने आस्था की डुबकी। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में उमड़ा देव डालियों व श्रद्धालू का हुजूम पुलिस प्रशासन की सुरक्षा वयवस्था नाकाफी गंगोत्री फिजिकल एकेडमी के छात्र पहना रहे है व्यवस्थाओं को अमलीजामा।