540 Views
चैन सिंह असवाल (संपादक)
जिद्दी कलम उत्तरकाशी
आज दिनांक-20.10.2025 को तहसील बड़कोट अन्तर्गत एक डम्फर वाहन संख्या- UK-07CD-3406 जो समय लगभग प्रातः 04:00 बजे स्थान नौगांव स्टोन क्रेशर जटा नामें तोक के पास वाहन अनियंत्रित होकर रोड़ हैड से लगभग 120 मीटर नीचे यमुना नदी में गिरने से दुर्घटना ग्रस्त हुई हैं।
जिसमें 30 वर्षीय युवक की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई है
SDRF व पुलिस एवम फायर सर्विस टीम तथा स्थानीय लोगों द्वारा शव को यमुना नदी से रोड़ हैड पर लाया गया हैं शव को CHC नोगांव में ले जाया जा रहा हैं।

