Home » उत्तराखंड » विकास खण्ड भटवाड़ी के टकनौर पट्टी के नटीन गांव में मनाया गया विश्व पर्यटन दिवस

विकास खण्ड भटवाड़ी के टकनौर पट्टी के नटीन गांव में मनाया गया विश्व पर्यटन दिवस

578 Views

जिद्दी कलम
उत्तरकाशी
विकासखंड भटवाड़ी के टकनौर पट्टी के नटीन गांव के आराध्य देवता सिंदरी नाग के प्रांगण में सोमेश्वर देवता के सानिध्य में सादगी से विश्व पर्यटन दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ से पहले विगत 5अगस्त को हर्षिल/धराली में आई आपदा में जान गॉव चुके दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई तत्पश्चात क्षेत्र के विकास पुरुष दिवंगत स्वर्गीय श्री चंदन सिंह राणा के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें उन्हें याद किया गया तत्पश्चात बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रेस क्लब के पदाधिकारियों व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया और क्षेत्र की सुख शांति एवं समृद्धि की कामना करते हुए सोमेश्वर देवता की डोली से आशीर्वाद लिया।
प्रत्येक वर्ष 27 सितंबर को मनाया जाने वाला विश्व पर्यटन दिवस, सांस्कृतिक समझ को बढ़ावा देने और स्थायी प्रथाओं को बढ़ावा देने में पर्यटन के महत्व पर प्रकाश डालते हुये पर्यटन समिति के अध्यक्ष राजकेन्द्र थनवान ने बताया कि वर्तमान प्रपेक्ष की बात करें तो उत्तराखंड विश्व के नक्शे पर पर्यटन के रूप में लगातार उभरता हुआ नजर आ रहा है खासकर उत्तराखंड में उत्तरकाशी जनपद में विश्व प्रसिद्ध चार धामों में से दो धाम उत्तरकाशी में स्थित है और हिमालय की गोद में बसा उत्तरकाशी जनपद अपनी सुंदरता के लिए पर्यटन के रूप में देश-विदेश में अपनी मौजूदगी दर्शाता है तथा प्रकृति की छठा समाये हुए पर्यटक स्थल दयारा बुग्याल आज हर पर्यटक के दिल पर अमित छाप छोड़ जाता इस दयारा बुग्याल का सफर भी इसी नटीन गांव से होते हुए गुजरता है नटीन पर्यटन समिति की माने तो सरकार की कोशिश और जनता की जागरूकता से आज का युवा पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार के अवसर ढूंढता नजर आ रहे हैं।
प्राकृतिक सुंदरता को समेटे हुए नटीन ग्राम सभा सन 2014 से विश्व पर्यटन दिवस को दिव्या और भव्य रूप से मनाता आ रहा है इस अवसर पर सोमेश्वर देवता की डोली के साथ रासो तांदी गीत लोगों में आकर्षण का केंद्र बना रहता है इस अवसर पर गांव की सभी बेटी अपने मायका में आकर सोमेश्वर भगवान का आशीर्वाद लेते हैं।
आज पाश्चात्य संस्कृति हमारे देश में बड़ी तीव्रता से अपने पांव पासार रही हैं लेकिन स्थानीय संस्कृति आज भी पाश्चात्य संस्कृति पर भारी है इसका उदाहरण नटीन ग्राम सभा में आयोजित विश्व पर्यटन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम से दिखता है।
गाँव की पर्यटन समिति की ओर से अतिथियों,पंचायत प्रतिनिधियों का शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया।इस अवसर पर नटीन पर्यटन समिति के ओर से उत्तरकाशी प्रेस क्लब के संरक्षक संतोष शाह,अध्यक्ष राजेश रतुड़ी, चैन सिंह असवाल ,विनीत कंसवाल,प्रकाश रांगड़, रवि रावत के अलावा स्थानीय लोगों में ग्राम प्रधान रैथल बुद्धि लाल, ग्राम प्रधान बन्द्राणी अंतर रमोला, ग्राम प्रधान भटवाड़ी विवेक नौटियाल, ग्राम प्रधान द्वारी सज्जन सिंह नेगी,क्षेत्र पंचायत सदस्य मोहन कुशवाह, पूर्व ग्राम प्रधान कमला देवी,पूर्व ग्राम प्रधान नटीन महेन्द्र पोखरियाल, पूर्व ग्राम प्रधान क्यार्क विपिन राणा,पंच मालगुजार नटीन बचन सिंह रावत, मालगुजार रैथल किशन सिंह राणा, मालगुजार बन्द्राणी सुन्दर सिंह भण्डारी, युवक मंगलदल अध्यक्ष रविन्द्र सिंह, महिला मंगलदल अध्यक्षा उष्मा देवी, बलवन्त राणा,जगेन्द्र थनवाण, विरेन्द्र सिंह रावत ,पंचगाई यज्ञ समिति अध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत,शिव सिंह पौखरियाल,मनवीर रावत, सहेन्द्र राणा, बलवीर पंवार,कमल सिंह राणा,भागवत सिंह राणा, अभिमन्यु रावत, प्रवीन रावत,अरविंद थनवाण,विजय रावत,नीरज पौखरियाल, भूपेंद्र रावत, अनिल नेगी सहित अन्य मौजूद रहे। मौजूद रहे

ziddikalam
Author: ziddikalam

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This

Recent Post

मकर संक्रांति के पर्व पर मणिकर्णिका घाट पर लगाई हजारों श्रद्धालू ने आस्था की डुबकी। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में उमड़ा देव डालियों व श्रद्धालू का हुजूम पुलिस प्रशासन की सुरक्षा वयवस्था नाकाफी गंगोत्री फिजिकल एकेडमी के छात्र पहना रहे है व्यवस्थाओं को अमलीजामा।