जिद्दी कलम
उत्तरकाशी, दशहरा और दिपावाली त्यौहार को देखते हुए बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की टीम ने जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों में छापेमारी की। इस मौके पर सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण ने दुकानो में रखे खाद्यय सामाग्री की एक्सपायरी चैक की।
बुधवार को जिला जज एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर सचिव सचिन कुमार व जिला खाद्य पूर्ति निरीक्षक अश्वनी कुमार ने भैरव चौक, हनुमान चौक सहित ज्ञानसू स्थित विशाल मेघा मार्ट सहित अन्य दुकानो में खाद्य सामाग्री का निरीक्षण किया। टीम के सदस्यों ने दुकान में रखी सामाग्री की एक्सपायरी डेट चैक की। उन्होंने प्रतिष्ठान संचालको को एक्सपायरी खाद्य सामाग्री से होने वाले नुकसान एवं दुष्प्रभाव की जानकारी दी।तथा दुकानदारों को निर्देष दिये गये कि वे अपने दुकानों में एक्सपायरी सामाग्री का विक्रय न करें। अन्यथा कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

