Home » उत्तराखंड » विश्व शांति दिवस के अवसर पर राज विद्या केंद्र जोशियाडा के लोगो द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली।

विश्व शांति दिवस के अवसर पर राज विद्या केंद्र जोशियाडा के लोगो द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली।

524 Views

जिद्दी कलम
उत्तरकाशी
विश्व शांति दिवस हर साल 21 सितंबर को मनाया जाता है। विश्व में शांति का संदेश देने वालेआध्यात्म गुरु प्रेम रावत के राज विद्या केंद्र जोशियाडाके प्रेमियों ने “शांति संभव है” के नारे लगाते हुए रैली निकाली और लोगों को यह संदेश देने की कोशिश की।
जहाँ आज संपूर्ण विश्व में अशांति का माहौल बना हुआ है वही प्रेम रावत जी विश्व में शांति का संदेश देते नजर आते हैं चाहे वह मन की शांति हो या सामाजिक शांति क्योंकि मन की शांति से ही समाज में शांति का माहौल उत्पन्न होता है इस भागदौड़ की जिंदगी में कहीं ना कहीं आदमी मन की शान्ति को ढूंढता है लेकिन वास्तविकता तो यह है की शांति उसी के मन में हृदय में बसी होती है और हऱ आदमी उसको बाहर तलाशता है इसीलिए कबीर दास जी ने कहा है कि
कस्तूरी कुंडल बसे मृग ढूँढत वन माहि, ऐसे घट घट राम हैं दुनिया देखे नाँहि॥
विश्व शांति दिवस लोगों, समुदायों और राष्ट्रों के बीच शांति और सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। 1981 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा स्थापित, यह दिन अहिंसा और युद्धविराम का पालन करके संघर्ष समाप्त करने और मानवीय सहायता तक पहुँच के लिए मार्ग प्रशस्त करने का आह्वान करता है

ziddikalam
Author: ziddikalam

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This

Recent Post

मकर संक्रांति के पर्व पर मणिकर्णिका घाट पर लगाई हजारों श्रद्धालू ने आस्था की डुबकी। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में उमड़ा देव डालियों व श्रद्धालू का हुजूम पुलिस प्रशासन की सुरक्षा वयवस्था नाकाफी गंगोत्री फिजिकल एकेडमी के छात्र पहना रहे है व्यवस्थाओं को अमलीजामा।