जिद्दी कलम
उत्तरकाशी
उतराखण्ड राज्य विध्विक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल एंव जिला जज. गुरूबख्शा सिंह, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उतरकाशी ‘के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा ‘प्राधिकरण, उत्तरकाशी तत्वाधान मे दिनांक 18.09.2025 एंव 19.09.2025 को जेनेरिक दवाएं प्रभावी, किफायती और आवश्यक, सुरक्षित दवा-सुरक्षित जीवन अभियान मे तहत सचिन कुमार, सचिव, जिला विधिक सेवा प्रधिकरण उत्तरकाशी, स्वास्थ्य विमाग दिनेश भट्ट, औषधि निरीक्षक ताजीम अली एंव चीफ लीगल डिफेन्स काउन्सिल उत्तकाशी द्वारा जनपद उत्तरकाशी ने विभिन्न मेडिकल स्टोरों जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में स्थापित जन औषधि केन्द्र निरीक्षण व आम जनमानस को डोल-दू-डोर अभियान चलाकर जागरूक किया गया। उक्त अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगो को जेनेरिक दवाएं: प्रभावी, किफायती और आवश्यक व सुरक्षित / प्रमाणित् दवारईयों के प्रति जागरूक कराना है। उक्त निरीक्षण म दौरान मेडिकल स्टोरों में अवसान दवाईयों और उनकी विकी की जंाच की गयी। साथ ही इनके निस्तारण की समीक्षा की गयी। विक्रता एक आम जनमानस क। बताया गया कि वे अपने मेडिकल स्टोर म अवसान दवाइयों हेलु एक अलग से डिब्बा बनायें साथ ही अवसान दवार्डयों को अन्य अवशिष्ट 2 साथ कूडेदान में ना डाले। बल्कि उसेपीलेरंग केबैग में एकत्र कर जिला अस्पताल में Bio Medical Waste से दें। निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोरो में सी०सी०्टी०वी० कँमरे को लगाये जाने के बारे में बताया गया। स्वारथ्य विभाग की गठित कमेटी द्वारा मेडिकल स्टोर में सी०सी०टी०वी० कैमरे देखे गये जिनका संचालन सुचार रूप से हो रहा ह या नहीं और अवसान दवाईयो की जांच भीकी गयी। इसके साथ ही उनके पास फुड लाइसेन्स व मेडिकल लाइसेन्स होना अनिवार्य है।
