Home » उत्तरकाशी » होंसले बुलंद हो तो कामयाबी कदम चूमती है।

होंसले बुलंद हो तो कामयाबी कदम चूमती है।

179 Views

राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी के 16 वर्ष के छात्र कैडेट सचिन कुमार ने किया मॉउंट एवरेस्ट फतह।

जनपद के नाम के साथ धनारी जा नाम रोशन किया सचिन ने।

पीएमश्री राजकीय आदर्श कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी के इंटरमीडिएट कक्षा के छात्र कैडेट सचिन कुमार  पुत्र कुंवर पाल एवं अनीता निवासी, ग्राम दडमाली, पोस्ट पुजारगांव धनारी तहसील डुंडा जनपद उत्तरकाशी ने 18 मई की प्रातः 4 बजकर 6 मिनट में विश्व की सर्वोच्च पर्वतशिखर मॉउंट एवरेस्ट,8848 मीटर पर सफलतापूर्वक आरोहण कर फतह हासिल की है l विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेन्द्र सिंह परमार ने बताया कि यह सूचना विद्यालय के छात्र एवं एनसीसी कैडेट सचिन कुमार ने मॉउंट एवरेस्ट फतह कर एवरेस्ट बेस कैंप में पहुँचने पर दूरभाष द्वारा प्रधानाचार्य को सूचना दी l
विद्यालय परिवार, शिक्षा विभाग, एनसीसी विभाग एवं सीमान्त जनपद उत्तरकाशी में छात्र कैडेट की इस ऐतिहासिक एवं गौरवान्वित करने वाले उपलब्धि पर खुशी क़ी लहर है l विद्यालय के एनसीसी अधिकारी एवं प्रधानाचार्य कैप्टेन एल.पी.एस.परमार ने बताया कि मॉउंट एवरेस्ट से पूर्व छात्र सचिन कुमार ने गत वर्ष उत्तरकाशी में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त किया तथा अगस्त माह में गढ़वाल हिमालय की चोटी मॉउंट अभिगामिन 7355 मीटर तथा दिसम्बर – जनवरी में विश्व के सर्वोच्च युद्धक्षेत्र सियाचिन ग्लाशियर पर सफल आरोहण एवं प्रशिक्षण प्राप्त किया l साधारण परवार के छात्र एवं एनसीसी कैडेट सचिन कुमार ने यह उपलब्धि मात्र 16 वर्ष की आयु में में  प्राप्त की है l

ziddikalam
Author: ziddikalam

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This

Recent Post