Home » उत्तराखण्ड » जिद्दी कलम की खबर का असर गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग ताबाखानी के पास जल संस्थान की बदहाल पड़ी पाइप लाइन को विभाग के द्वारा करवाया गया ठीक।

जिद्दी कलम की खबर का असर गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग ताबाखानी के पास जल संस्थान की बदहाल पड़ी पाइप लाइन को विभाग के द्वारा करवाया गया ठीक।

397 Views

उत्तरकाशी गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग तांबाखानी के पास जल संस्थान की पाइप लाइन कई दिनों से बदहाल पड़ी हुई थी जिससे किसी भी समय एक बड़ी दुर्घटना होने का संशय बना हुआ था लेकिन आज सुबह जिद्दी कलम ने उक्त बिषय को प्रमुखता से उठाते हुए जल संस्थान के अधिकारियों को अवगत कराया और विभाग ने तत्काल जिद्दी कलम की खबर का संज्ञान लेते हुए शीघ्र उक्त स्थान पर बदहाल पडी पाइपलाइन को ठीक करवाते हुए जनता के प्रति अपना पूर्ण दायित्व का निर्वहन किया।
भारत राम का देश है और राम की सेवा में हनुमान जैसे वीर थे लेकिन अपनी अतुल्य शक्ति को भूलकर वहां समुद्र पार नहीं कर पा रहे थे इसीलिए जामवंत ने हनुमान को उनकी शक्ति को याद दिलाते हुए हनुमान ने समुद्र पार किया और रावण की लंका पर विजय प्राप्त की।

ziddikalam
Author: ziddikalam

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This