Home » अपराध » तीसरी आंख की निगरानी में भी है जनपद उत्तरकाशी की सुरक्षा व्यवस्थासीसीटीवी कंट्रोल रुम में तैनात महिला पुलिस कर्मी की सजगता से टली अनहोनी।

तीसरी आंख की निगरानी में भी है जनपद उत्तरकाशी की सुरक्षा व्यवस्थासीसीटीवी कंट्रोल रुम में तैनात महिला पुलिस कर्मी की सजगता से टली अनहोनी।

550 Views

सुरक्षा की दृष्टि से जनपद उत्तरकाशी में सुरक्षा कर्मियों के साथ-साथ सीसीटीवी भी एक्टिव मोड पर है उत्तरकाशी मुख्यालय की ही बात करें तो पुलिस विभाग ने लगभग 100 सीसीटीवी कैमरे जो सुरक्षा की दृष्टि से एक्टिव है जिसका नतीजा यह हुआ कि आज 17 मई 2025 को उत्तरकाशी, केदारघाट पर कुछ बच्चे भागीरथी नदी के किनारे स्नान कर रहे थे, सीसीटीवी कंट्रोल रुम में तैनात महिला कानि0 पूजा द्वारा फुटेज देखकर तत्परता दिखाते हुये पुलिस कन्ट्रोल रुम के माध्यम तुरन्त कोतवाली उत्तरकाशी को सूचित करवाया गया, कोतवाली उत्तरकाशी से चीता पुलिस द्वारा बिना देरी किये मौके पर जाकर बच्चों को नदी से सुरक्षित बाहर निकालकर दोबारा ऐसा जोखिम भरा कार्य न करने हेतु समझाया गया तथा वापस घर भेजा गया।

ziddikalam
Author: ziddikalam

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This