Home » उत्तराखंड » उत्तरकाशी जिला अस्पताल स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली पर कांग्रेस पार्टी का हल्ला बोल स्वास्थ्य मंत्री का पुतला दहन सी एम् ओ का किया घेराव

उत्तरकाशी जिला अस्पताल स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली पर कांग्रेस पार्टी का हल्ला बोल  स्वास्थ्य मंत्री का पुतला दहन सी एम् ओ का किया घेराव

394 Views

उत्तरकाशी जिला अस्पताल की बदहाली का अंदााजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आज कांग्रेस पार्टी ने स्वास्थ्य मंत्री का पुतला तक दहन किया। जनपद मुख्यालय में महिला अस्पताल में फैली बदहाल व्यवस्थाओं के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया।

आपको बता दें कि उत्तरकाशी जनपद में स्थित महिला अस्पताल में उत्तरकाशी के दूर-दूर से गर्भवती महिलाएं इस उम्मीद के साथ आती है कि जिला अस्पताल में पहुंचकर एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दे सकें  लेकिन उस भले मानुष को यह क्या पता था कि आप जिस जिला अस्पताल में इस उम्मीद लेकर पहुंच रहे हैं शायद वही जिला अस्पताल आपकी उम्मीदों पर खरा ना उतर सके, क्योंकि जिला अस्पताल में एक रीति चलकर आ रही है कि रोगी को आखिर समय पर हायर सेंटर  रैफर किया जाता है जिसके कारण कहीं महिलाओं के प्रसव रास्ते में हो जाते हैं तो कई महिलाओं की मोत  भी हो जाती है लेकिन जनपद के आला अधिकारी और  तमाम वो जनप्रतिनिधि जिनको जनता ने चुनकर शासन तक भेजा है उनकी आंखों में शायद सत्ता की पट्टी बंदी है उनको जिला अस्पताल की अव्यवस्थाएं सत्ता के ललक में नहीं दिख रही है। शासन या प्रशासन के नुमांनदे भले ही  जिला मुख्यालय के स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने की डंका दूर-दूर तक बजाते हैं लेकिन धरातल पर हकीकत ठीक उसके विपरीत है । हाल ही में प्रशव के दौरान जिला अस्पताल में एक महिला की मौत हो गई थी और परिवार वालों ने जिला अस्पताल के डॉक्टर पर लापरवाही का घोर आरोप लगाया।

जनपद की बिगड़ती स्वस्थ्य व्यवस्था को लेकर आज कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में रोष दिखाई दिया कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल के बाहर स्वास्थ्य मंत्री का  पुतला दहन करने के बाद सी एम् ओ का घेराव कर उन्हें तुरंत व्यवस्था को सुधारने का अल्टिमेटम दिया वहीं जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा

ziddikalam
Author: ziddikalam

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This