गंगोत्री धाम के नोडल अधिकारी पुलिस महानिरीक्षक, निदेशक यातायात नारायण सिंह नपलच्याल गंगोत्री धाम की यात्रा व्यवस्थाओं को परखने एवं व्यवस्थाओं को दुरुस्थ करने हेतु कल उत्तरकाशी पहुंचें, उत्तरकाशी पहुंचकर उनके द्वारा गंगोत्री यात्रा मार्ग का देहरादून से लेकर नगुण, उत्तरकाशी तथा हीना बायोमैट्रिक केन्द्र तक का स्थलीय निरीक्षण करते हुये मूलभूत सुविधाओं एवं यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
आज 23.04.2025 को आईजी श्री नपलच्याल यात्रा व्यवस्था एवं पुलिस व्यवस्थाओं को परखने हेतु गंगोत्री धाम पहुंचे हैं,गंगोत्री धाम यात्रा मार्ग का निरीक्षण करते हुये गंगनानी से सोनगाड़ तक के संकरे मार्ग पर बडे वाहनों को रोटेशन के तहत चलाने तथा वहां पर दोनों ओर से पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को नियुक्त करने के निर्देश दिये गये।
गंगनानी, डबरानी एवं सोनगाड़ में सीजनल पुलिस चौकियों का निरीक्षण करते हुये कर्मियों के रहने हेतु आवश्यक सामग्री मुहैया कराने के निर्दश दिये गये।
यातायात का दबाब बढने की स्थिति में चिन्हित किये गये होल्डिंग स्थलों का निरीक्षण कर कार्ययोजना की जानकारी ली गयी।
गंगोत्री धाम पहुंचकर उनके द्वारा मन्दिर परिसर, पार्किंग, स्नान घाट, सीजनल पुलिस चौकी का निरीक्षण किया गया, श्रद्धालुओं को लाईन मे लगाकर दर्शन करवाने, घाटों पर एस0डी0आर0एफ/जल पुलिस की टीम को आवश्यक उपकरणों के साथ नियुक्त करने, जेबकतरों पर नजर रखने हेतु नियमित पुलिस गश्त लगाने तथा सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी करने, लाउडहेलर के माध्यम से यात्रियों का मार्गदर्शन करने के निर्देश दिये गये। सुगम यातायात हेतु वाहनों को पहले से ही निर्धारित पार्किंग स्थल पर सही तरीके से पार्क करवाने हेतु अवगत कराया गया।
चारधाम यात्रा ड्यूटी में तैनात फोर्स को भली-भांति ब्रीफ कर ड्यूटी के लिए समय से रवाना करने तथा कर्मियों को पूर्ण मनोयोग के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिये गये। ड्यूटी पर नियुक्त कर्मियों को यात्रियों के साथ सभ्य व्यवहार एवं उनकी हर सम्भव सहायता करने के निर्देश दिये गये साथ ही निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी जनक सिंह पंवार, प्रभारी निरीक्षक मनेरी मनोज असवाल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे
