394 Views
चार धाम यात्रा के शुरू होने में कुछ ही समय बाकी है और उत्तरकाशी शहर में नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों की वजह से लगातार जाम की स्थिति बनी होती है जिसको देखते हुए उत्तरकाशी यातायात पुलिस चालानी कार्यावही के साथ साथ वाहनों को क्रेन के माध्यम से हटाने की कार्यवाही अमल में ला रही है
यातायात निरीक्षक राजेंद्र नाथ ने कहा कि वाहन पार्किंग के लिए जोशियाडा में ट्रक यूनियन के समीप तथा इंद्रावती के समीप पार्किंग की व्यवस्था की गई है तथा सभी लोग चार धाम में पुलिस का सहयोग अवश्य करेंगे
जोशियाडा, लदाडी तिलोथ. मेंन बाजार बाजार में व्यापारियों के द्वारा बेतरतीबी तरीके से लगाए गए दुकानों के सामान के वजह से लगातर जाम की स्थिति बनी रहती है जिससे आम जनमानस को आवाजाही में दिकतों का सामना करना पड़ता है
