Home » उत्तराखंड » बड़कोट पुलिस द्वारा 6.59 ग्राम स्मैक के साथ 2 युवकों को किया गया गिरफ्तार स्मैक की अनुमानित कीमत 2लाख रु0

बड़कोट पुलिस द्वारा 6.59 ग्राम स्मैक के साथ 2 युवकों को किया गया गिरफ्तार स्मैक की अनुमानित कीमत 2लाख रु0

191 Views

उत्तरकाशी में नशे का अवैध कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है लेकिन मित्र पुलिस के द्वारा इन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, सरिता डोबाल के दिशा-निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नशामुक्त अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट, देवेंद्र सिंह नेगी* के निकट पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष बडकोट दीपक कठैत* के नेतृत्व में बडकोट पुलिस द्वारा 2 स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
कल दिनांक 13.04.2025 को बडकोट पुलिस की टीम द्वारा बड़कोट, राणा लॉज के पास से ऋषभ व सार्थक नाम के 2 युवकों को स्मैक की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 6.59 अवैध स्मैक बरामद की गयी।* उक्त दोनों युवक नशे के आदी हैं, इससे पहले वह नशमुक्ति केंद्र मे भी रह चुके हैं, सार्थक देहरादून के प्राइवेट स्कूल मे टीचर है।

बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर युवकों के विरुद्ध थाना बडकोट पर 8/21 NDPS Act के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है, अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास टटोला जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त-
1-सार्थक कुकरेती पुत्र विनोद कुकरेती, निवासी शिवकुन्ज कालोनी मोथरोवाला, देहरादून उम्र 25 वर्ष ।
2- ऋषभ नौटियाल पुत्र विनोद नौटियाल, निवासी चपराड़ी सरनोल थाना-बड़कोट उत्तरकाशी हाल आईटीआई गली बड़कोट उत्तरकाशी, उम्र 19 वर्ष।

बरामद माल- 6.59 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित कीमत 2लाख रु0)

पुलिस टीम-
1– उ0नि0 श्री भूपेंद्र रावत
2–हे0का0 अर्जुन नेगी
3- हे0का0 सुनीत लखेड़ा

ziddikalam
Author: ziddikalam

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This