Home » उत्तरकाशी » उत्तरकाशी से बुरी खबर पुरोला मोरी में वाहन दुर्घटना ग्रस्त दुर्घटना में तीन व्यक्तियों की मौत

उत्तरकाशी से बुरी खबर पुरोला मोरी में वाहन दुर्घटना ग्रस्त दुर्घटना में तीन व्यक्तियों की मौत

236 Views

उत्तरकाशी पुरोला मोरी से एक दुखद घटना सामने आ रही है जिसमें एक महिंद्रा पिकअप वाहन आज दिनांक 14.04.2025 को दुर्घटनाग्रस्त हो गया है पिकअप वाहन HP-17G-0319 जो कि विकासनगर से परचून का सामान लेकर पुरोला- मोरी के लिए आ रहा था। उक्त वाहन डामटा क्षेत्र में चामी के पास अनियंत्रित होकर यमुना नदी में गिर गया है, जिसमें 03 व्यक्ति सवार थे और तीनों व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी है।
मृतकों के नाम निम्न है-
1. नौशाद पुत्र नूर मोहम्मद निवासी जीवनगढ थाना विकासनगर देहरादून।
2. प्रवीण जैन पुत्र चमन लाल निवासी जीवनगढ थाना विकासनगर देहरादून।।
3. अजय शाह पुत्र बरगी नाथ निवासी चौबेया थाना सासाराम जिला रोहतास बिहार
हाल पता- जीवनगढ़ थाना विकास नगर देहरादून।

ziddikalam
Author: ziddikalam

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This