108 Views
धू -धू कर जल रहे उत्तर काशी में वन
वन अग्नि के रोकथाम के लिए उत्तराखंड सरकार का मॉकड्रिल कल उत्तरकाशी जनपद में भी खूब जोर-जोर से किया गया लेकिन धरातल पर इसकी हकीकत ख्वाबों से कम नहीं है।
उत्तरकाशी के बाड़ागड़ी क्षेत्र के वनों में तथा धनारी पट्टी के रनाडी रेंज आफिस के सामने के वनों में आग की लपटे धधक् रही और आपदा प्रबंधन का तमाम तामझाम मॉक ड्रिल तक ही सीमित रह जाता है।
जनता के पैसे से इन वनों के रखरखाव के लिये सरकार वन विभाग पर मोटी रकम लुटाता है लेकिन गुणा भाग कर के देखो तो वनों को अग्नि से बचाने पर सरकार की नीति शून्य नजर आती है
