Home » उत्तरकाशी » कीमत करीब 1 लाख रु0 की चरस की तस्करी कर रहे है दो युवको को मोरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

कीमत करीब 1 लाख रु0 की चरस की तस्करी कर रहे है दो युवको को मोरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

139 Views

सीमान्त जनपद उत्तरकाशी में नशे का कारोबार लगातार खूब फल फूल रहा है लेकिन उत्तरकाशी पुलिस की नाशा के कारोबारी के खिलाफ स्ट्राइक लगातार जारी है फ्री देवभूमि मिशन-2025 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, सरिता डोबाल के दिशा-निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा अवैध नशे के सौदागरों के विरुद्ध चलाये जा रहे नशामुक्त अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपाधीक्षक बडकोट देवेन्द्र सिंह नेगी के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष मोरी रणवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में मोरी पुलिस टीम द्वारा आज 14 फरवरी 2025 की प्रातः को चैकिंग के दौरान मोरी बाजार से वंश व आयुष नाम के दो युवकों को वाहन संख्या UP20CF-8773 (बुलेट) से अवैध चरस का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 425 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी ।*
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त दोनों युवकों के विरुद्ध थाना मोरी पर 8/20/60 NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।* अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। अग्रिम विधिक कार्यवाही जा रही हैI

ziddikalam
Author: ziddikalam

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This