Home » उत्तरकाशी » जोशियाड़ा झूला पुल और मोटर पुल के पास लगी हाई मास्ट लाईट बनी शो पीस

जोशियाड़ा झूला पुल और मोटर पुल के पास लगी हाई मास्ट लाईट बनी शो पीस

436 Views

आगे कुआँ पीछे खाई जैसी स्थिति बनी रहिगीरो के लिये
उत्तरकाशी बाड़ाहाट नगर पालिका के जोशियाड़ा मोटर पुल और झूला पुल के पास जनता के सुविधा की लिये लगभग 2-3 वर्ष पूर्व हाई मास्ट लाईट लगाई गई जो टीएचडीसी ने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के द्वारा लगाई गई थी जिसमें नगर पालिका को रख रखाव का जिमा दिया गया था लेकिन यह लाईट नगर पालिका के गैर जिम्मेदारन रवैया की भेंट चढ़ गई है जोशियाडा मोटर पुल मे लगी यह हाई मास्ट लाईट वर्षो से काम नही कर रही है जबकि ज्ञानसू टेक्सी स्टैंड से लेकर जोशियाड़ा मोटर पुल तक पूर्ण रूप से अंधेरा रहता है जिसमे रात्रि के दौराना जनता को भारी परेशानी का समना करना पड़ता है ख़ासकर महिलाओ और बच्चों को रात्रि के दौरान मुश्किल भरा सफर हो जाता है क्यूंकि नीचे झील का खतरा और ऊपर पहाड़ी से पत्थर का भय इसलिए आगे मौत पीछे खाई जैसी स्थिति हो जाती है लेकिन
जनपद के आला अधिकारीयों और निकमें नगर पालिका प्रशासन की आँखों मे बँधी पट्टी कब खुलेगी या नगर पालिका प्रशासन किसी बड़ी अनहोनी घटना का इंज़ार में है।
बाड़ाहाट नगरपालिका के जनता के प्रति कितना जबाबदेही है इसका संजीदा उदाहरण जोशियाडा झूला के समीप लगी हाई मास्ट लाईट है जिसका का विद्युत बिल जमा ना होने से विद्युत कनेक्शन तक कटा हुआ है और अफसोस तो तब होता है ज़ब मोटर पुल पर लगी हाई मास्ट लाईट कई वर्षो से बंद होने पर भी बिजली का बिल जमा होता रहा आखिरकार कब तक नगरपालिका जनता के पेंसों की लूट करता रहेगा।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी से जिद्दी कलम की टीम ने बातचीत कर यह जाने की कोशिश की तो अधिशासी अधिकारी ने आश्वासन देते हुये कहा कि उक्त स्थानो पर हाई मास्ट लाइट जल्दी ठीक कर दी जाएगी अब देखना होगा कि अधिशासी अधिकारी का आश्वासन कार्यावही में कब तक बदलेगा।

ziddikalam
Author: ziddikalam

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This

Recent Post

प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए हर्षिल-मुखवा क्षेत्र के साथ ही समूचा उत्तराखंड पूरी तरह से तैयार, प्रधानमंत्री के हर्षिल-मुखवा क्षेत्र में आगमन से उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को पंख लगेंगे।