695 Views
श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी मनाई जाती है। इस तिथि पर नागदेवता की पूजा अर्चना की जाती है। उत्तरकाशी जनपद के अस्सी गंगा घाटी केलसू क्षेत्र के ग्रामसभा भंकोली में आयोजित नागपंचमी के अवसर पर गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश सिंह चौहान ने भी शिरकत की
केलसू क्षेत्र के भंकोली गांव में आयोजित नागपंचमी में नागदेवता मनेरी, नागदेवता औंगी, नागदेवता अगोड़ा, नागदेवता नौगांव और सर्पनाथ देवता ढासडा की देव डोलियों के साथ मेला आयोजित हुआ। रमणिक बुग्यालों से लाये गये ब्रह्मकमल पुष्प के साथ मेले में आए देव डोलियों की पुजा हुई उसके पश्चात ग्रामीणों द्वारा मेला करवाया गया जिसमें रासौ नृत्य के साथ सभी देव डोलियों का नृत्य हुआ, गांव के मेले में गांव की ध्याणियां एवं अन्य गांवों से आये लोगों ने मेले का आनंद लिया I
