Home » उत्तराखण्ड » गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डवरानी के पास एक बड़ा हादसा पहाड़ से पत्थर गिरने से कुछ लोग मालवे में दबे एक व्यक्ति की मृत्यु पांच घायल

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डवरानी के पास एक बड़ा हादसा पहाड़ से पत्थर गिरने से कुछ लोग मालवे में दबे एक व्यक्ति की मृत्यु पांच घायल

170 Views

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डवरानी के पास एक बड़ा हादसा पहाड़ से पत्थर गिरने से कुछ लोग मालवे में दबे एक व्यक्ति की मृत्यु पांच घायल
आज करीब 12.59 बजे गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डबरानी के पास पहाडी में आग लगने से चट्टान गिरने के कारण कुछ लोगों के दबने की सूचना प्राप्त हुयी, सूचना पर पुलिस,SDRF,NDRF की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य में जुटी है, अभी तक 1 मृतक, 5 घायल ( पुरुष, 2 महिला एवं 1 बालिका ) का रेस्क्यू किया जा चुका है, घायलों को उपचार हेतु हर्षिल भेज दिया गया है, पहाडी से अभी भी पत्थर गिर रहे हैं, रेक्स्यू कार्य जारी है।
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों ओर से यातायात को सुरक्षित स्थान पर रोक दिया गया है, गंगोत्री और हर्षिल के बीच करीब 500 वाहन रुके हुये हैं, मार्ग से बोल्डर को हटाने का कार्य किया जा रहा है, मार्ग पूर्णतः सुरक्षित होने के उपरांत ही वाहनों को छोडा जायेगा

ziddikalam
Author: ziddikalam

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This

Recent Post

प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए हर्षिल-मुखवा क्षेत्र के साथ ही समूचा उत्तराखंड पूरी तरह से तैयार, प्रधानमंत्री के हर्षिल-मुखवा क्षेत्र में आगमन से उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को पंख लगेंगे।