???????? उत्तरकाशी शहर के अंदर 18 से 20 अप्रैल तक यातायात पूर्णत प्रतिबंधित किया गया है।
???????? गंगोत्री-भटवाडी मार्ग से धरासू की ओर जाने वाले वाहनों को तेखला पुल से डायवर्ट किया गया है, वाहनों का रुट तेखला पुल-माण्डों-इंद्रावती होते हुये मनेरा रहेगा।
???????? ऋषिकेश-धरासू-मातली मार्ग से गंगोत्री की ओर जाने वाले वाहनों को मनेरा बाईपास से डायवर्ट किया गया है, उक्त वाहनों के लिए रुट मनेरा-इंद्रावती होते हुये तेखला बाईपास रहेगा।
???????? धौन्त्री-मानपुर मार्ग से आने वाला यातायात भी तेखला-मनेरा बाईपास रुट का प्रयोग करेंगे।
???????? खरीददारी या अन्य जरुरी कार्य के लिये बाजार आने वाले वाहनों के लिये पार्किंग स्थल इंद्रावती व ट्रक यूनियन पार्किंग जोशियाडा रहेगा, सभी इन दोनों स्थानों पर सुविधानुसार वाहन पार्क कर आवागमन करें।
???????? रामलीला ग्राउंड उत्तरकाशी में केवल मतदान ड्यूटी में लगे वाहन पार्क हैं, कोई भी सर्विस वाहन अथवा ड्यूटी में नियुक्त कर्मी का निजी वाहन यहां पर पार्क नहीं होगा।
कृपया सभी लोग लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाये रखने हेतु उक्त ट्रैफिक प्लान का पालन करें,
नोट- उक्त रुट प्लान मेडिकल इमरजेंसी के वाहनों पर लागू नहीं रहेगा।
