Home » उत्तराखंड » लोकसभा चुनाव के दौरान शराब तस्करों पर उत्तरकाशी पुलिस की कार्रवाई मोरी व बडकोट क्षेत्र में शराब की बड़ी खेप के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, 54 पेटी शराब व बीयर बरामद

लोकसभा चुनाव के दौरान शराब तस्करों पर उत्तरकाशी पुलिस की कार्रवाई मोरी व बडकोट क्षेत्र में शराब की बड़ी खेप के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, 54 पेटी शराब व बीयर बरामद

137 Views

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दौरान उत्तरकाशी पुलिस एक्टिव मोड पर है पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी* द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू होते ही पुलिस को अलर्ट रहते हुये अवैध व संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी के साथ-साथ चुनाव के दौरान अवैध मादक द्रव्यों व नशा तस्करों पर पैनी नजर रखते हुये कड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी किये हुये हैं। जनपद मे पुलिस नाकों व संदिग्ध क्षेत्रों में पुलिस लगातार एक्टिव है। पुलिस उपाधीक्षक बडकोट सुरेन्द्र सिंह भण्डारी* के निकट पर्यवेक्षण में कल शुक्रवार को मोरी व बडकोट क्षेत्र में पुलिस व एसओजी की टीम द्वारा शराब तस्करों पर कार्रवाई करते हुये शराब की बडी खेप बरामद की गयी, थानाध्यक्ष मोरी अशोक कुमार के नेतृत्व मे मोरी पुलिस द्वारा कल देर रात्रि को उत्तरकाशी-हिमाचल बॉर्डर सनेल चैकपोस्ट के पास से दिनेश ठाकुर नामक युवक को 33 पेटी देशी शराब, 2 पेटी अंग्रेजी शराब व 15 पेटी बीयर की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया, तस्कर वाहन संख्या HP63C-5874 (पिकअप) से शराब की तस्करी कर रहा था।
वहीं प्रभारी निरीक्षक बडकोट संतोष सिंह कुंवर के नेतृत्व में पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा सेवक लाल नामक युवक को कुथनौर पुल के पास से 4 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर दोनों तस्करों के विरुद्ध थाना मोरी व बडकोट पर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामले पंजीकृत किये गये, अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी

ziddikalam
Author: ziddikalam

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This