Home » उत्तरकाशी » आंगनवाडी कार्यकर्तीयों का धरने छठे भी धरना जारी

आंगनवाडी कार्यकर्तीयों का धरने छठे भी धरना जारी

105 Views

आंगनवाडी कार्यकर्तीयों का धरने छठे भी धरना जारी
उत्तरकाशी कलेक्ट्रेट मे आंगनवाडी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओ का पिछले छ: दिनो से धरने जारी है। जनपद उत्तरकाशी मे इसका असर भी पडना शूरू हो गया आंगनवाडी केन्द्रो पर ताले लटके है ऐसे मे यहां पर पढने वाले बच्चो पर बडा असर पड रहा है वही लोक सभा चुनाव की तैयारियां भी चल रही है ओर इन आंगनवाडी कार्यकर्तियो निर्वाचन कार्य एवं बीएलओ के कार्य का बहिष्कार एवं आंगनबाड़ी और मिनी केंद्रों को लिए बंद करने का ऐलान किया है जिसका सीधा असर चुनाव पर पडना भी तय है l
आंगनवाडी कार्यकर्तीयों किरण भंडारी का कहना है कि हमारी न्यूनतम मजदूरी ₹600 प्रतिदिन के हिसाब से मानदेेय तय किया जाए अगर सरकार इनका मानदेय नही बढाती है तो वह उग्र आंदोलन करेंगे।
धरने पर किरण भंडारी,लक्ष्मी नौटियाल,सुमित्रा,वदना,सरिता आदि लोग थे

ziddikalam
Author: ziddikalam

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This