Home » उत्तराखंड » आपदा प्रबंधन का मॉक ड्रिल कब उतरेगा धरातल पर।

आपदा प्रबंधन का मॉक ड्रिल कब उतरेगा धरातल पर।

109 Views

धू -धू कर जल रहे उत्तर काशी में वन
वन अग्नि के रोकथाम के लिए उत्तराखंड सरकार का मॉकड्रिल कल उत्तरकाशी जनपद में भी खूब जोर-जोर से किया गया लेकिन धरातल पर इसकी हकीकत ख्वाबों से कम नहीं है।
उत्तरकाशी के बाड़ागड़ी क्षेत्र के वनों में तथा धनारी पट्टी के रनाडी रेंज आफिस के सामने के वनों में आग की लपटे धधक् रही और आपदा प्रबंधन का तमाम तामझाम मॉक ड्रिल तक ही सीमित रह जाता है।
जनता के पैसे से इन वनों के रखरखाव के लिये सरकार वन विभाग पर मोटी रकम लुटाता है लेकिन गुणा भाग कर के देखो तो वनों को अग्नि से बचाने पर सरकार की नीति शून्य नजर आती है

ziddikalam
Author: ziddikalam

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This

Recent Post

प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए हर्षिल-मुखवा क्षेत्र के साथ ही समूचा उत्तराखंड पूरी तरह से तैयार, प्रधानमंत्री के हर्षिल-मुखवा क्षेत्र में आगमन से उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को पंख लगेंगे।