165 Views
जिद्दी कलम।।
देहरादून।।
22/03/2024
क्या बेरोजगारों और उनके परिवार वालों की भीड़ बॉबी को दिला पाएगी लोकसभा की सीट
बॉबी लोकसभा के अंदर या रहेंगे बाहर यह नहीं बताएगी लहर
जिद्दी कलम संवाददाता।।
देहरादून– प्रदेश भर के अलग–अलग लोकसभा क्षेत्रों के एकजुट हुए मतदाता बेरोजगारों की भीड़ निर्दलीय बॉबी पंवार समर्थक यूकेडी, राष्ट्रीय रीजनल पार्टी और भी तमाम गठबंधन सभी निर्दलीय बॉबी पंवार के साथ होंगे। यह भीड़ गठबंधन की ओर इशारा तो कर रही है। लेकिन पंवार के लिए चुनौती भी खड़ी कर रही हैं
