जिद्दी कलम
उत्तरकाशी
चैन सिंह असवाल (सम्पादक)
विकासखंड भटवाड़ी की न्याय पंचायत मुस्टिकसौड के राजकीय इंटर कॉलेज मुस्टिकसौड में मंगलवार13 जनवरी 2026 को गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, दर्जा राज्यमंत्री प्रताप सिंह पंवार, ब्लॉक प्रमुख ममता पंवार, परियोजना निदेशक अजय सिंह की उपस्थिति में जन-जन की सरकार जन-जन के द्वार अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में लोग उपस्थित थे जिसमें पुरुष से ज्यादा महिलाओं का योगदान देखा जा रहा था।उत्तराखंड के मुखिया पुष्कर सिंह धामी द्वारा जनता की सहूलियत को देखते हुए जन-जन की सरकार जन-जन के द्वार जैसे कार्यक्रम करवाने का फेसला लिया उद्देश्य था कि जनमानस तक सरकार के विकास के कार्यै को पहुँचाना और जनता को सरकार के द्वारा दी जा रही योजनाओं की रुकावट को दूर करने के लिए जन-जन की सरकार जन-जन के द्वार जैसे कार्यक्रम का आयोजन किया।
लेकिन शिविर में आये महिलाओं और पुरुषो ने शिविर में अव्यवस्थाओं का आरोप लगाते हुये कहा कि इस कि शासन और प्रशासन की तरफ से न तो पूर्ण रूप से बैठने की व्यवस्था थी और कहा जाता है कि जल ही जीवन है लेकिन
न्याय पंचायत मुस्टिकसौड के राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित शिविरों में पीने के पानी की व्यवस्था तक पूर्ण नही थी अखिर क्या संदेश देना चाहते है शासन/प्रशासन के लोग,शिविर में जनता के लिए पानी तक उपलब्ध नही और मंचासीन महोदय लोग काजू किशमिश चबाने में मस्त है क्या यही जन सेवा है या कौन है वो वह अधिकारी जो मुख्यमंत्री जी के जन-जन सरकार,जन-जन के द्वार जैसे कार्यक्रम को पलीता लगाने का काम कर रहे है ।
जिद्दी कलम के द्वारा अवस्थाओं के आलम पर पूछे गये सवालों के जबाव में दर्जा राज्यमंत्री प्रताप सिंह पंवार,ने आश्वासन दिया कि इस तरह की समस्याओ को आगे से नजरअंदाज नही किया जायेगा ।