जिद्दी कलम-उत्तरकाशी
चैन सिंह असवाल (सम्पादक )
जागृत नारी, सशक्त नारी की थीम पर पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, कमलेश उपाध्याय के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान “अभया” के अन्तर्गत आज 19 दिस्म्बर 2025 को उत्तरकाशी पुलिस द्वारा पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी, जनक सिंह पंवार की अध्यक्षता मे धनारी, पुजारगांव में “महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण” शिविर आयोजित कर पुजारगांव, दरमाली, गंवाणा व देवली गांव की महिलाओं एवं राजकीय इण्टर कॉलेज पुजारगांव की छात्राओं को महिला सुरक्षा तथा आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया।
अभियान ‘अभया’ से प्रभावित होकर गांव की महिलाओं द्वारा एकजुट होकर समाज से नशे को खत्म करने तथा अपने-अपने गांवों मे शादी-समारोह के दौरान शराब को प्रतिबन्धित करने की शपथ ली गयी।
शिविर मे उ0नि0 गीता द्वारा छात्राओं को महिला अथवा बालिकाओं को सुरक्षित एवं सहज वातावारण हेतु उत्तरकाशी पुलिस के अभियान “अभया” की सामान्य जानकारी देते हुये महिला व बालिकाओं से जुडे अपराध व कानून, पॉक्सो एक्ट, बाल विवाह अधिनियम, पॉश अधिनियम, भारत के नये कानून में महिलाओं हेतु उपयोगी प्रावधान तथा अधिकारों के प्रति सचेत किया गया। उत्तराखण्ड पुलिस के गौराशक्ति मॉड्यूल, आपातकालीन नम्बर 112 तथा महिला हेल्पलाइन नम्बर 9411112780/1090 की उपयोगिता के बारे मे बताया गया।


