जिद्दी कलम – उत्तरकाशी
चैन सिंह असवाल (सम्पादक)
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल केf निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के द्वारा आज दिनांक 13 दिसंबर 2025 को गुरूबख्श सिंह जिला जज/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी की अध्यक्षता में जिला न्यायालय परिसर उत्तरकाशी एंव बाह्य न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट पुरोला / बडकोट उत्तरकाशी में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया उक्त लोक अदालत में विभिन्न प्रकार केवादो का निस्तारण हुआ ।
गुरूबख्श सिंह जिला जज की पीठ सं. 01 में 42 वादो का सफल निस्तारण हुआ जिनमें 23 वाद कुटम्ब न्यायालय एवं 02 वाद मोटर दुर्घटना के शामिल है और मु 5326671 7 -रूपये समझौता धनराशि तय की गई।
अभय सिह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट उत्तरकाशी की पीठ सं. 02 में 41 वादो का सफल निस्तारण हुआ । जिनमें मु. 27 18500 / -रूपये समझौता धनराशि तय की गई
करिश्मा डंगवाल न्यायिक मजिस्ट्रेट उत्तरकाशी की पीठ सं. 03 में 09 वादो का सफल निस्तारण हुआ जिसमें मु. 1442000/ -रूपये समझौता धनराशि तय की गई। उक्त पीठ में प्री-लिटिकेशन के 41 मामलो का सुलह समझौते के आधार पर सफल निस्तारण हुआ जिसमें म. 3४64000 / -रूपये समझौता धनराशि तय की गई।
योगीश गुप्ता न्यायिक मजिस्ट्रेट बडकोट उत्तरकाशी की पीठ सं.04 में 21 वादो का सफल निस्तारण हुआ। उक्त पीठ में प्री-लिटिकेशन के 4 मामलो का सुलह समझौते के आधार पर सफल निस्तारण हुआ जिसमें मु. 635850 / -रूपये समझौता धनराशि तय की गई।
विवेक शर्मा न्यायिक मजिस्ट्रेट पुरोला उत्तरकाशी की पीठ सं. 05 में 17 वादो का सफल निस्तारण हुआ जिसमें मु., 760469 7/ -रूपये समझौता धनराशि तय की गई। उक्त पीठ में प्री-लिटिकेशन के 23 मामलो का सुलह समझौते के आधार पर सफल निस्तारण हुआ जिसमें मु 2009100 / -रूपये समझौता धनराशि तय की गई।
शालिनी नेगी उप जिलाधिकारी भटवाडी उत्तरकाशी की पीठ सं.06 में 11 वादो का सफल निस्तारण हुआ।