262 Views
जहां चार धाम यात्रा सर पर है वहीं उत्तरकाशी में स्नान घाटों के हालात बद से बदहाल हैं सुरक्षा के इंतजामों का आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि आए दिन कभी ना कभी गंगा मंदिर के घाट से कोई ना कोई अनहोनी घटना होती आ रही है लेकिन जिला प्रशासन आंख बंद किया हुआ है
आज भी बैसाखी के पर्व पर एक महिला गंगा मंदिर के समीप घाट में स्नान करते हुए बह गई है जिसको रेस्क्यू टीम झील में नाव के सहारे तलास रही हीं।
आज तक मनेरी भाली द्वितीय चरण की इस झील में न जाने कितने लोग भयंकर या छलांगा मार कर डूब गए लेकिन शासन और प्रशासन ने आज तक इस पर कोई ठोस नीति नहीं बना पाई नदी में वहीं महिला का अभी तक कोई पता नहीं लग पाया है
