Home » उत्तरकाशी » बैसाखी के पर्व पर स्नान करते हुए महिला भागीरथी नदी में बही प्रशासन के इंतजामों की खुली रही है पोल घाटों के हाल बेहाल

बैसाखी के पर्व पर स्नान करते हुए महिला भागीरथी नदी में बही प्रशासन के इंतजामों की खुली रही है पोल घाटों के हाल बेहाल

262 Views

जहां चार धाम यात्रा सर पर है वहीं उत्तरकाशी में स्नान घाटों के हालात बद से बदहाल हैं सुरक्षा के इंतजामों का आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि आए दिन कभी ना कभी गंगा मंदिर के घाट से कोई ना कोई अनहोनी घटना होती आ रही है लेकिन जिला प्रशासन आंख बंद किया हुआ है
आज भी बैसाखी के पर्व पर एक महिला गंगा मंदिर के समीप घाट में स्नान करते हुए बह गई है जिसको रेस्क्यू टीम झील में नाव के सहारे तलास रही हीं।
आज तक मनेरी भाली द्वितीय चरण की इस झील में न जाने कितने लोग भयंकर या छलांगा मार कर डूब गए लेकिन शासन और प्रशासन ने आज तक इस पर कोई ठोस नीति नहीं बना पाई नदी में वहीं महिला का अभी तक कोई पता नहीं लग पाया है

ziddikalam
Author: ziddikalam

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This