जिद्दी कलम।।
उत्तरकाशी।।
26/03/2024
देश में मोदी के 400 पार के लक्ष्य के बहुत करीब भाजपा
जिद्दी कलम संवाददाता
उत्तरकाशी– राजधानी में रानी माला राज्य लक्ष्मी शाह के नामांकन को लेकर विधायकों, जिला अध्यक्षों, विधान सभा प्रभारियों, भाजपा संगठन व कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह, उमंग, जोश और ऊर्जा देखनें को मिली। रानी के नामांकन की भीड़, धामी के दो साल बेमिसाल, हिंदूवादी संगठनों की हिंदुत्ववादी सोच व कार्यकर्ताओं की मेहनत नें प्रदेश ही नहीं देश में रानी की जीत के साथ हर एक भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में जनता का अपार जन–समर्थन मोदी के 400 पार के लक्ष्य को आसान करता हुआ दिख रहा है।
रानी के नामांकन की भीड़ मोदी, धामी के कुशल नेतृत्व और भाजपा पार्टी के अनुशासन का ही परिणाम है। कि जनता के अपार स्नेह जन समर्थन से राजधानी श्रीराम, मोदी, धामी, और रानी के जयकारों से गुंजायमान हो उठी। नमांकन रैली वाली गाड़ी पर मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रसारण, विकसित राष्ट्र के लिए भाषण देश भक्ति गीतों के साथ सड़कें भाजपामयी होती दिखती नजर आ रही थी।
