650 Views
टिहरी लोक सभा से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार का जादू। चिन्यालीसौड़ पूर्व विधायक प्रत्याशी यमुनोत्री एवं पूर्व मंडल महामंत्री भाजपा का इस्तीफा पंवार को समर्थन
मनोज कोहली “श्याम” मंडल उपाध्यक्ष भाजपा विकासखंड चिन्यालीसौड़ ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। मनोज कोहली पूर्व विधायक प्रत्याशी यमुनोत्री एवं पूर्व मंडल महामंत्री भाजपा भी रहे हैं । खास बातचीत में कोहली ने कहा विरासत में मिली राजनीति की थाली की तुलना में बॉबी पंवार का संघर्ष कहीं अधिक मान्य रखता है । और आगे वह बॉबी पंवार के साथ जुड़ जाएंगे
